this one's dedicated to my mum
माँ
है शब्द यह बहुत छोटा सा
फिर भी एक बच्चे के रूप में
क्या हमारे लिए
इससे जरूरी कुछ होता था?
बच्चे के जीवन का ये
आरंभिक शब्द होता है
माँ की गोद में सर रख कर
वह आराम से सोता है
ना शब्द से वह अपनी
जननी को संबोधित करता है
चाहे कैसा भी हो व्यक्ति
यह सबको प्रेरित करता है
बस इतना ही कहना था माँ
जितना देती हो तुम मुझको प्यार
नही चुका पाऊँगी इस क़र्ज़ को
चाहे ले लूँ जन्म हज़ार
1 comment:
"ma" ....
jiska karj koi nhi utar sakta..
super & heart touching lines !!!
Post a Comment